बेंगलुरु में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के दौरान हंगामा हो गया. यहां ओवैसी जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंचे तभी एक लड़की ने माइक हाथ में लेकर पहले तो हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन बाद में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस लड़की के साथ कुछ और लोग भी मंच पर थे, जिन्होंने नारेबाजी की. लड़की को चुप कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कई कोशिशें कीं, लेकिन वो लगातार बोलती रही.